चमड़ा, फुटवियर निर्यात के लिए रूस में व्यापक संभावनाएं : चमड़ा निर्यात परिषद

नई दिल्ली। घरेलू चमड़ा और फुटवियर उद्योग के लिए रूस में व्यापक निर्यात संभावनाएं मौजूद हैं। यह बात शुक्रवार को चमड़ा निर्यात परिषद ने कही। परिषद के चेयरमैन पनारुना अकील अहमद ने कहा, ‘‘2018 में रूस ने 3.9 अरब डॉलर मूल्य के चमड़ा और फुटवियर (जूते-चप्पल) का आयात किया। जबकि भारत का रूस को निर्यात मात्र 5.26 करोड़ डॉलर का रहा।’’ अकील ने बयान में कहा, ‘‘आंकड़े स्पष्ट तौर पर दिखाते हैं कि रूस के बाजार में घरेलू कारोबारियों के लिए निर्यात के व्यापक अवसर हैं। आने वाले सालों में दोहरे अंकों की निर्यात वृद्धि दर के लक्ष्य को हासिल करने में यह अहम भूमिका निभाएगा।’’ रूस दुनिया का 13वां सबसे बड़ा चमड़ा, चमड़ा उत्पाद और फुटवियर आयातक देश है। उन्होंने कहा कि रूस के बाजार में दखल बढ़ाने के लिए परिषद ना सिर्फ वहां के व्यापार मेलों का रुख कर रही है, बल्कि वहां के व्यापार संगठनों के साथ साझेदारियों कर रही है और उन्हें देश में क्रेता-विक्रेता बैठकों में भी आमंत्रित कर रही है। पिछले हफ्ते उनके नेतृत्व में 24 भारतीय चमड़ा एवं फुटवियर उत्पाद निर्यातकों का प्रतिनिधि मंडल मॉस्को में मोशूज मेले में भाग लेने रूस गया था।

This post has already been read 6628 times!

Sharing this

Related posts