दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी कोच बने लांस क्लूसनर

जोहानसबर्ग। भारत के खिलाफ सितम्बर में होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूसनर को दक्षिण अफ्रीकी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज विंसेंट बर्नेस को सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यकारी निदेशक कोरी वान जिल ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूसनर टी20 श्रृंखला के लिये सहायक बल्लेबाजी कोच होंगे क्योंकि वह सभी प्रारूपों के लिये उपलब्ध नहीं हैं।’’ वहीं, बर्नेस 2003 से 2011 तक टीम के गेंदबाजी और फिर सहायक कोच रहे। दूसरी तरफ जस्टिन ओनटोंग सहायक क्षेत्ररक्षण कोच बने रहेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में 15 सितम्बर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेलेगी।

This post has already been read 6834 times!

Sharing this

Related posts