नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर राष्ट्रपति भवन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ शंकर दयाल शर्मा के परिवार के सदस्यों के साथ राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त,1918 में मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। वह देश के नौवें राष्ट्रपति थे। वह 25 जुलाई,1992 से 25 जुलाई,1997 तक इस पद पर आसीन रहे। इससे पहले वह उपराष्ट्रपति भी रहे थे।
This post has already been read 7888 times!