कोलकाता । केन्द्र सरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठने वाले पांच आईपीएस अधिकारियों के मेडल वापस लेगी। इन अधिकारियों में कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार, कानून व्यवस्था के एडीजी अनुज शर्मा, डीसी डीडी-वन विनीत गोयल, विधाननगर के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र कुमार शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय पहले ही कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दे चुका है। गत रविवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ के लिए गई सीबीआई टीम के साथ स्थानीय पुलिस की बदसलूकी के बाद ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थीं। उनके साथ मंच पर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भी बैठे थे। इनके पास ही अनुज शर्मा, विनीत गोयल, वीरेंद्र कुमार और ज्ञानवंत सिंह भी बैठे थे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, इन पांचों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं।
This post has already been read 9244 times!