निपाह वायरस के मुद्दे पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ हर्षवर्धन से की मुलाकात

नई दिल्ली। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात कर निपाह वायरस के रोकथाम पर किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान डॉ हर्षवर्धन ने केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री मंत्री केके शैलजा से कहा कि निपाह से निपटने के लिए वो हर दिन किए गए कार्यों की समीक्षा करते हैं और इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि निपाह वायरस से निपटने के लिए विशेषज्ञों का दल केरल भेजा जा चुका है, जो राज्य सरकार की मदद कर रहा है। उल्लेखनीय है कि केरल में निपाह वायरस ने दस्तक दी है। यहां 23 साल के एक छात्र को निपाह वायरस से संक्रमित होने के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निपाह वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। इससे पहले सात संदिग्ध मामलों की जांच की गई थी लेकिन उनमें वायरस नहीं पाया गया।

This post has already been read 8704 times!

Sharing this

Related posts