केजरीवाल सरकार किसानों को देगी 100 करोड़ का ‘गिफ्ट’, 20 हजार परिवारों को होगा फायदा

नई दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी वोटरों को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. मुफ्त मेट्रो, मुफ्त बिजली आदि के बाद अब केजरीवाल सरकार ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना’ को लागू करने का मन बना रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक कैबिनेट नोट तैयार किया जा रहा है जिसे जल्द ही सरकार के पास भेजा जाएगा. इससे दिल्ली सरकार पर सौ करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

किसानों को मिलेगी गेहूं की अधिक कीमत

किसानों का खास ख्याल रखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार उनकी फसल की लागत से 50 फीसदी ज्यादा दाम देने की तैयारी में है. इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली में किसानों के गेहूं की कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा हो जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार इस महीने के आखिर तक इस योजना को लागू करने के पक्ष में है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में लगभग बीस हजार किसान परिवार रहते हैं, इस योजना से उनको फायदा होगा. जबकि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में इससे फायदा होना तय लग रहा है.

This post has already been read 8183 times!

Sharing this

Related posts