मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ सिल्वर स्क्रीन पर उड़नपरी पी.टी.उषा का किरदार निभाती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में इन दिनों बायॉफिक फिल्में बनाने का चलन जोरो पर है।देश की महान ऐथलीट और मशहूर ओलिंपिक चैंपियन पी. टी. उषा की लाइफ पर बायॉपिक बनाई जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में पी.टी.ऊषा का रोल कैटरीना को ऑफर किया गया है, हालांकि इस फिल्म के लिए अभी कैटरीना की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि कैटरीना इस फिल्म में पी.टी.ऊषा को रोल करेंगी। कैटरीना से पहले इस बायॉपिक के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा था, लेकिन इस फिल्म को लेकर उनकी तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया। अब देखना यह होगा कि कैटरीना इस फिल्म के लिए हां करती हैं या नहीं। इस बायॉपिक को रेवती एस वर्मा निर्देशित करेंगी। रेवती इससे पहले तमिल और मलयालम भाषा की कुछ फिल्में भी निर्देशित कर चुकी हैं।
This post has already been read 7906 times!