इंचियोन। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने गुरूवार को यहां मलेशिया के डेरेन लियू पर तीन गेम में जीत हासिल कर कोरिया ओपन के पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वर्ष 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी कश्यप ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में डेरेन को 21-17 11-21 21-12 से मात दी। अब उनका सामना आठवें वरीय इंडोनेशियाई खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग और डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में केवल कश्यप एकमात्र भारतीय बचे हैं। इससे पहले विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी थीं जबकि साइना नेहवाल को बीमार होने के कारण हटना पड़ा था। सिंधू को शुरूआती दौर के मैच में अमेरिका के बेईवेन झांग से 7-21 24-22 15-21 हार मिली थी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना 21-19 18-21 और 1-8 से पिछड़ रही थीं जब उन्हें बीमारी के कारण रिटायर होने के लिये बाध्य होना पड़ा। विश्व चैम्पियनशिप के पुरूष एकल कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत भी टूर्नामेंट से शुरूआती दौर में बाहर हो गये थे।
This post has already been read 9119 times!