मुंबई। बॉलिवुड इंडस्ट्री में खूबसूरत ऐक्ट्रेस में से एक करिश्मा कपूर सिल्वर स्क्रीन भले ही दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं। करिश्मा कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर एक तस्वीर शेयर की है। 1994 में आई यह फिल्म उस समय की सदाबहार कॉमिडी फिल्मों में से एक है। करिश्मा कपूर ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘वाह अंदाज अपना अपना के 25 साल। कि दिल मेरा धक धक डोले दीवाना लिए जाए हिचकोले।’ इसके बाद इस पर ऐक्ट्रेस के फैंस ने खूब प्रतिक्रियाएं दी। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में करिश्मा कपूर के अलावा सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, परेश रावल और शक्ति कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे।
This post has already been read 5569 times!