मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आज 31 वां जन्मदिन है. इस दिन को और खास बनाने के लिए विराट अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ भूटान छुट्टियां मनाने गए हैं. विराट और अनुष्का 11 दिसंबर 2017 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. भूटान में हैंगआउट करते हुए दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो शेयर की. इन फोटो में उनके साथ विराट कोहली और कुछ गांववाले भी मौजूद थे. इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने तीन ट्वीट भी किए, जिसमें अनुष्का शर्मा ने गांववालों की दरियादिली और उनके अच्छे व्यवहार के बारे में बताया. दरअसल, अनुष्का शर्मा ने एक के बाद एक, चार ट्वीट करते हुए बताया कि उनसे अंजान होने के बावजूद गांववालों ने उनका किस तरह आदर सत्कार किया. अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ आज जब हमने अपहिल ट्रेकिंग करते हुए 8.5 किमी की चढ़ाई की. इस दौरान जब हम एक छोटे से गाँव में एक पालतू जानवर के बच्चे को खाना खिलाने के लिए रुके, जो केवल 4 महीने पहले पैदा हुआ था. तब घर के मालिक ने हमसे पूछा कि क्या हम थक गए हैं और एक कप चाय पीना चाहते हैं?’ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम इस खूबसूरत परिवार के घर गए, जिन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हम कौन हैं.’ अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, ‘इसके बावजूद पूरा परिवार हमारे साथ बेहद ही गर्मजोशी और प्यार से पेश आया. हमने उनके साथ बैठकर चाय पी और कुछ समय बिताया. वो केवल ये जानते थे कि हम थके हुए ट्रेकर हैं.’ एक्ट्रेस ने आगे ट्वीट करते हुए कहा, ‘अगर यह जिंदगी का सही मतलब नहीं है तो मुझे नहीं पता क्या है. एक याद जो हम हमेशा के लिए संजोय रखेंगे.’ अनुष्का शर्मा के इस ट्वीट पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं और उस परिवार की तारीफ कर रहे हैं.
This post has already been read 5243 times!