मुंबई। मणिकर्णिका के बाद कंगना ने अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म की योजना को सामने रखा, तो किसी को हैरानी नहीं हुई। कंगना ने तय किया है कि अब वे अपनी जिंदगी पर फिल्म बनाएंगी और निर्देशन की कमान इस बार भी खुद संभालेंगी। सूत्र बताते हैं कि कंगना की इस फिल्म के केंद्र में ऋतिक रोशन के साथ उनके रिश्तों की बानगी होगी कि कैसे फिल्मों के सुपर स्टार ने एक हीरोइन के विश्वास को छला और उसे धोखा दिया। फिल्म में करण जौहर के साथ परिवारवाद को लेकर कंगना के टकराव को भी अहमियत दी जाएगी। इसके अलावा कंगना का हीरोइन बनने के लिए अपना संघर्ष भी इस फिल्म का हिस्सा होगा। कंगना ने खुद माना था कि जब वे फिल्मों में मौका पाने के लिए संघर्ष कर रही थीं, तो एक वक्त ऐसा आ गया था, जब वे एक पार्न फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं। मणिकर्णिका का लेखन करने वाले हैदराबाद के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद कंगना की इस फिल्म का लेखन करेंगे। अभी तक ये तय नहीं है कि कंगना अपनी इस फिल्म पर कब से काम शुरु करेंगी। इस वक्त कंगना के पास अश्विनी अयैर तिवारी की फिल्म पंगा है, जिसमें उनके हीरो राजकुमार राव हैं। ये फिल्म एकता कपूर की बालाजी बना रही है। ये भी सुना गया है कि तनु वेडस मनु की तीसरी कड़ी का प्रस्ताव भी कंगना को मिला है।
This post has already been read 8734 times!