Jharkhand : जेटीडीएस का एक दिवसीय राज्य स्तरीय अभिसरण कार्यशाला का आयोजन

Ranchi : मनरेगा के अंतर्गत 263 विभिन्न प्रकार के अनुमान्य कार्य किए जा सकते हैं जिनमें जल एवं मृदा संचयन, कृषि संबंधी कार्य, एनआरएन संबंधी कार्य, बागवानी तथा अन्य तरह की वृक्षारोपण, पशु शेड इत्यादि प्रमुख हैं। इसलिए मनरेगा एवं झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसायटी के अभिसरण के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा सकता है। उक्त बातें मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित जेटीडीएस की एक दिवसीय राज्यस्तरीय अभिसरण कार्यशाला में कहीं।

राज्य में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी

आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अभिसरण के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना में अपार संभावना है इससे बागवानी के लाभुकों के चयन में सहयोग मिलेगा साथी बागवानी सखी के चयन भी आसान हो जाएगा और बागवानी संबंधित तकनीकी ट्रेनिंग व बी एच जी वाई के व्यापक प्रचार-प्रसार सभी सहयोग मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि दीदी बगिया में अभिसरण करने से जहां उद्यमियों के चयन में सहयोग होगा वही प्रशिक्षण देने एवं समय-समय पर क्षमता वर्धन में भी हम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।

एक बार जरूर जाएं नकटा पहाड़…

जेटीडी संयुक्त राष्ट्र निकाय इफैड द्वारा वित्त पोषित JTELP परियोजना लागू कर रहा है। 07 साल की परियोजना 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई। परियोजना के साथ-साथ सीखने के इस कार्यशाला प्रभाव मूल्यांकन में अतिरिक्त परियोजना निदेशक, जेटीडी श्री आशीष आनंद द्वारा भी प्रस्तुत किया जाता है। इस कार्यशाला का नतीजा संयुक्त राष्ट्र निकाय इफैड के साथ भी साझा किया जाएगा

झारखण्ड मंत्रालय में जियाडा निदेशक मंडल की 10वीं बैठक सम्पन्न,कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा

जेटीडीएस की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य विकास क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न विभागों एनजीओ अधिकारियों को एकजुट होकर अभिसरण के तहत कार्य करने को प्रोत्साहित करना था जिसमें ग्रामीणों और लाभुकों का समेकित विकास किया जा सके। कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई और सभी योजनाओं को अधिकतम लाभुकों तक पहुंचाने की बात की गई।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 21325 times!

Sharing this

Related posts