Ranchi: जे० आर० जी० बैंक के लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारियों ने बैंक के अध्यक्ष श्री मदन मोहन बरियार के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। यह रैली बैंक के प्रधान कार्यालय, रांची से यूनिवर्सिटी चौक, रांची तथा वापस प्रधान कार्यालय, रांची तक निकाली गई ।
इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा’ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसका विषय है ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छ मुद्रा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें जेआरजी बैंक के सभी क्षेत्रीय कार्यालय और शाखाएं सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। इसमें स्वच्छ नोटों का विनिमय, सिक्कों का प्रतिदिन वितरण और नोट एवं सिक्कों का विनिमय मेला आदि शामिल हैं।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनों के बीच स्वच्छता के महत्व को फैलाना है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत जेआरजी बैंक के सभी क्षेत्रीय कार्यालय और शाखाएं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। इसमें सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान, प्लास्टिक मुक्ति अभियान, कचरा पुनः चक्रण अभियान, सोशल मीडिया अभियान, वृक्षारोपण आदि गतिविधियां शामिल हैं। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा आयोजित स्वच्छ मुद्रा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छ नोटों का विनिमय, सिक्कों का प्रतिदिन वितरण और नोट एवं सिक्कों का विनिमय भी इस रैली के जरिए आम जनों तक फैलाना है।
जेआरजी बैंक स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ता से बनाए रखते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत है।
This post has already been read 517 times!