बोकारो। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधायें बहाल करने को लेकर चलायी जा रही सरकारी योजना झुमरा एक्शन प्लान विभागीय अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण विफल हो रही है। चुट्टे पंचायत में झुमरा एक्शन प्लान के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में बरती जा रही रही कथित अनियमितता की शिकायत पंचायत समिति सदस्य राजू प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने की है। इस संबंध में पंसस राजू प्रसाद, जगदीश महतो व उपेंद्र महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा है कि चुट्टे पंचायत में सरकार की सभी विकास योजनाओं में जिला व प्रखंड प्रशासन की अनदेखी के कारण विकास के नाम पर सरकारी राशि की लूट मची हुई है। पंचायत के शास्त्रीनगर से राजडेरवा, बाजारटांड़ एवं शास्त्रीनगर से चैयाटांड तक बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक करोड़, 20 लाख रुपये की लागत से हो रहे कालीकरण एवं पीसीसी सड़क के निर्माण-कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
This post has already been read 10461 times!