पारिवारिक कलह में पति के जहर खाने के बाद पत्नी ने भी खाया जहर, दोनों की मौत

हजारीबाग। दारू थाना क्षेत्र के दिग्वार के रचंगा में पति-पत्नी के घरेलू झगड़े से तंग आकर पति ने जहर खा लिया। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने भी जहर खाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के बाद शंकर यादव (27) ने जहर खा लिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी रिंकी कुमारी (25) ने भी जहर खा लिया। उसकी भी मौत हो गई। इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम की स्थिति है। बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। 24 अप्रैल को हुए झगड़े के बाद दोनों के बीच थाना द्वारा सुलह कराई गई थी। दोनों पिछले कुछ दिनों से मां-बाप से अलग होकर दूसरे मकान में रह रहे थे। शंकर यादव मुम्बई में गाड़ी चलाने का काम करता था। कुछ दिनों पूर्व वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल भूसवा इचाक गया था, जहां से वापस आने के बाद उसने गुरुवार दोपहर सल्फास खा लिया, इसकी जानकारी लोगों को शाम को मिली। उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाने के रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसका शव लेकर परिजन गुरुवार रात लगभग एक बजे रचंगा गांव पहुंचे। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी रिंकी ने भी चावल में डालकर रखे सल्फास की गोली खा ली। जानकारी मिलते ही उसे रात में सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक दंपती के दो बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही अंचल इंस्पेक्टर नंदकिशोर दास, सब इंस्पेक्टर सुखराम भगत, बुधवा उरांव दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

This post has already been read 9005 times!

Sharing this

Related posts