रांची : लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में देश के 59 सीटों में पर मतदान जारी है. मतदाता भी कतार में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. वहीं झारखंड में मतदान प्रतिशत की बात करें तो यहां दोपहर तीन बजे तक बंपर वोटिंग हुई है. झारखंड में लगभग 64.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें राजमहल में 64.68 प्रतिशत, सबसे अधिक दुमका में 66.79 प्रतिशत और गोड्डा में 59.30 प्रतिशत मतदान हुआ है. झारखंड में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. तीनों सीटों पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.
आपको बता दें कि इस चरण में जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन दुमका से चुनाव लड़ रहे हैं. वो अब तक रिकॉर्ड आठ बार सांसद रहे हैं. उनके सामने मैदान में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन हैं. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ताल ठोक रहे हैं. वहीं उनके सामने जेएमएम प्रत्याशी प्रदीप यादव हैं. राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू का मुकाबला जेएमएम सांसद विजय हांसदा से हो रहा है. राज्य के तीन चरणों में अब तक हुए चुनाव शांतिपूर्ण रहा है.
This post has already been read 7402 times!