Ranchi : नक्सलियों ने पांच अप्रैल को झारखंड समेत बिहार, पश्चिम बंगाल और असम बंद का ऐलान किया है. भाकपा माओवादी केंद्रीय कमिटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो के सदस्य कामरेड अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कबीर उर्फ कंचन दा की गिरफ्तारी के नक्सली विरोध बंद बुलाया है. नक्सलियों के बंद को देखते हुए पूरा झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी है
Tricks : इलायची के ये टोटके दिलाएंगे ढेरों लाभ, कर देंगे मालामाल, जाने कैसे
बंद को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट
आईजी अभियान के अनुसार नक्सली बंद के दौरान उनका मुख्य फोकस नक्सलियों के वैसे इलाके हैं, जहां उनकी सक्रियता है. इनमें पारसनाथ, झुमरा, रांची के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लातेहार, गढ़वा, पलामू कोल्हान, सरायकेला, गुमला जैसे जिलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नक्सली बंद के दौरान माओवादी पुलिस बलों पर हमले की साजिश को भी अंजाम दे सकते हैं, ऐसे में उन्हें अलर्ट रहने को कहा गया है.
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट से, बिहार पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
बंद के दौरान रेल रूट पर पुलिस का होगा विशेष ध्यान
खासकर वैसे इलाके जहां नक्सलियों का मूवमेंट है उस इलाके में पुलिस की गतिविधि में तेजी दिख रही है. इसी वर्ष 2022 में नक्सलियों द्वारा पूर्व में बुलाए गए बंद के दौरान रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया था. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति बनाई है. रेलवे ट्रैक्स की निगरानी के लिए रेल पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी सहयोग करेंगे. आईजी अभियान के अनुसार, झारखंड में कई स्थानों पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. बंद को देखते हुए इन अभियानों को और तेज कर दिया गया है.
इसे भी देखें : आज मिलिये युवा दिलों पर राज करने वाले फैशन कोरिओग्राफर से
नक्सलियों ने क्यों बुलाया है बंद जाने वजह
कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन पांच अप्रैल को एक दिवसीय झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम बंद का ऐलान करता है. साथ ही आम जनों से भी अपील करता है कि वह बंद का समर्थन करे। माओवादियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि उनके नेता कंचन दा के साथ पुलिस अमानवीय व्यवहार कर रही है. हिरासत में पूछताछ के नाम पर मानसिक यातना, शारीरिक दुर्बलता के बावजूद बेहतर इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं दी जा रही है. संगठन की मांग है कि उनकी उचित इलाज करवाया जाए और उन्हें राजनीतिक बंदी का दर्जा देकर बिना शर्त रिहा किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 11951 times!