मुंबई-पटना के बीच 17 मई को चलेगी ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस

रांची। गर्मियों में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए एकदिन के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) मुंबई और पटना के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी। मुंबई के सीएसटी से यह ट्रेन (01077) शुक्रवार 17 मई को पटना के लिए खुलेगी और पटना जंक्शन पर शनिवार 18 मई को 17.15 बजे शाम को पहुंचेगी। मुंबई से यह शुक्रवार रात 12.20 बजे प्रस्थान करेगी।

पटना से यह ट्रेन मुंबई के लिए रविवार 19 मई की सुबह 7.30 बजे खुलेगी और मुंबई सोमवार 20 मई की रात 23.55 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन सीएसटी मुंबई से वाया भूसावल, इटारसी, जबलपुर, न्यूकटनी जंक्शन, महदेइया, सिंगरौली, रेणुकूट, झाऱखंड के गढ़वा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, पतरातू, गोमिया, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, बिहार के गया, जहानाबाद होते हुए पटना पहुंचेगी।  

This post has already been read 6092 times!

Sharing this

Related posts