रांची। जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) रांची की ओर से मंगलवार को बहु बाजार स्थित ब्लांइड स्कूल में दिव्यांग बच्चों के बीच डेंटल किट का वितरण किया गया। जेसीआई इंडिया के सालाना होने वाले जेसीआई वीक कार्यक्रम के पहले दिन दिव्यांग बच्चों को चुना गया और उनके बीच अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया। जेसीआई रांची की अध्यक्ष आभा भंडारी ने कहा कि संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के पहले दिन दिव्यांग बच्चों के बीच डेंटल किट के अलावा कई अन्य जरूरी सामान का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 150 बच्चों के बीच डेंटल किट वितरण किया गया। साथ ही उन्हें दांतों की साफ-सफाई को लेकर भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से इस तरह का कार्यक्रम अगले छह दिनों तक चलता रहेगा। मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका राखी खीरवाल, बरखा गाडोदीया, अनीता अग्रवाल और खुशबू जैन आदि उपस्थित थीं।
This post has already been read 8381 times!