रांची । जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) ने रांची के मोरहाबादी मैदान में 20 से 24 सितम्बर तक पांच दिवसीय एक्सपो उत्सव का आयोजन किया है। इसका उद्घाटन राज्य के डीजीपी कमलनयन चौबे करेंगे।
एक्सपो के संयोजक निखिल मोदी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एक्सपो उत्सव में 250 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे। इनमें मारुती, ऍमजी, टाटा मोटर्स, हुंडई, नेक्सा, टोयोटा, हीरो, केटीएम, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज, हल्दीराम, जिंदल, गोदरेज सहित अन्य के स्टॉल लगाये जायेंगे। उत्सव सुबह 11 से रात नौ बजे तक चलेगा। इसमें प्रवेश शुल्क 10 रूपये रखा गया है। उत्सव के दौरान कई हेंगर लगाये जायेंगे। इनमें एसी जर्मन हेंगर, झारखण्ड टूरिज्म का खास हेंगर और पिंक हेंगर शामिल हैं। एक्सपो उत्सव पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। उन्होंने बताया कि एक्सपो में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, जमशेदपुर, धनबाद, रांची के साथ साथ अफगानिस्तान और थाईलैंड के स्टाल लगाये जायेंगे। इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, साज सज्जा, वाहन, फर्नीचर, मोबाइल, कपडे, किचन सामग्री आदि एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
प्रेसवार्ता में जेसीआई के अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव सौरभ शाह, जेसी दीपक अग्रवाल, वरुण जालान आदि मौजूद थे।
This post has already been read 7067 times!