आजसू की फिक्र छोड़ अपने गिरेबां में झांकें झामुमो : यशोदा देवी

रांची। आजसू की वरीय नेता और डुमरी प्रखंड की प्रमुख यशोदा देवी ने कहा है कि विधायक जगरनाथ महतो आजसू पार्टी की फिक्र छोड़ अपने तथा झामुमो के गिरेबां में झांक कर देखे। यशोदा शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी को बरगलाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा कब तक राजनीति करेगा, इसका भी जवाब विधायक को देना चाहिए।
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से आजसू के चुनाव लड़ने की घोषणा और एनडीए से सहमति के बाद झामुमो की बेचैनी साफ दिखने लगा है। और इसी बेचैनी में विधायक जगरनाथ महतो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है आजसू पार्टी ने कभी नीति और सिद्धांत से समझौता नहीं किया है। और न ही जनता के सवालों को छोड़ा है। राज्य हित को लेकर और झारखंडी भावना के अनुरूप आजसू ने मुद्दों को उठाया है। सरकार और सिस्टम को भी समय समय पर आगाह कराने से पीछे नहीं रहा है।

This post has already been read 9365 times!

Sharing this

Related posts