इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह जमीयत उलेमा इस्लाम फजल के विरोध के कारण दवाब में इस्तीफा नहीं देंगे। जमीयत ने इमरान सरकार के खिलाफ आजादी मार्च का ऐलान किया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को वरिष्ठ पत्रकारों और विश्लेषकों के साथ बैठक में इमरान खान ने कहा कि जमीयत उलेमा इस्लाम फजल के विरोध प्रदर्शन के पीछे गहरी साजिश है। इमरान ने कहा, ‘मेरे इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मुझे समझ में नहीं आता कि मौलानाओं की परेशानी क्या है। मुझे विरोधियों का एजेंडा समझ में नहीं आता।’ उल्लेखनीय है कि बैठक में मुद्रस्फीति के मुद्दों, बेरोजगारी और विदेश नीति को लेकर उचित कदम उठाने पर भी चर्चा की गई।
This post has already been read 6900 times!