कोलकाता। विविध कारोबार से जुड़ी कंपनी आईटीसी नई श्रेणियों और उप-खंडों में कदम रखेगी और वह बहुआयामी निवेश और नए अवसारों के लिए रणनीतिक अधिग्रहण के जरिये इस योजना को आगे बढ़ाएगी। आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने शुक्रवार को यह कहा। कंपनी की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि कंपनी भविष्य के कारोबार के माध्यम से गतिशील पोर्टफोलियो के जरिये भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि का इंजन बनने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आज आईटीसी की करीब 25 प्रतिशत आय अपेक्षाकृत नये दैनिक उपयोग के उत्पादों के (एफएमसीजी) के कारोबार से आ रही है…इसे और गति देने के लिये हमारा प्रयास न केवल मौजूदा श्रेणियों को मजबूत बनाना है…बल्कि हम नये खंडों और उप-खंडों में कदम रखने की भी योजना पर काम करेंगे।’’ पिछले दो से तीन साल में आईटीसी ने नये क्षेत्रों में दस्तक देकर अपने एफएमसीजी पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। मौजूदा श्रेणी को मजबूत बनाने के लिये पिछले साल 50 से अधिक उत्पाद पेश किये गये। साथ ही नये खंडों में कंपनी ने कदम रखा। कंपनी के नजरिये को दोहराते हुए पुरी ने कहा, ‘‘आईटीसी भविष्य के कारोबार के माध्यम से गतिशील पोर्टफोलियो के जरिये भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि का इंजन बनने पर जोर दे रही है। ये क्षेत्र वैश्विक स्तर के ब्रांड के जरिये उभरते बाजार की उभरती जरूरतों को पूरा करेंगे।’’
This post has already been read 6522 times!