तेहरान। ईरान रविवार को विएना में 2015 परमाणु समझौते में अब भी बने हुए देशों के राजनयिकों के बीच होने वाली बैठक में हिस्सा लेगा और ऐतिहासिक समझौते को बचाने की कोशिश करेगा। अमेरिका के पिछले साल इस समझौते से हटने और ईरान पर ‘‘अधिकतम दबाव’’ अभियान के तहत कड़े प्रतिबंध लगाने से ‘ज्वाइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन’ (जेसीपीओए) समझौते पर खत्म होने का खतरा बना हुआ है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘उसने 28 जुलाई को विएना में जेसीपीओए संयुक्त आयोग की एक असाधारण बैठक के आयोजन पर सहमति जताई है।’’ बयान में कहा गया कि बैठक उप-मंत्रियों और राजनीतिक निदेशकों के स्तर पर होगी। उसने कहा कि अमेरिका के इससे हटने के जवाब में ईरान के परमाणु प्रतिबद्धताओं को कम करने पर चर्चा के लिए यूरोपीय दलों ने “नई स्थिति” पर चर्चा का अनुरोध किया था।
This post has already been read 6793 times!