केपटाउन। भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने पहले दौर में खराब कार्ड की भरपायी करते हुए इनवेस्टेक दक्षिण अफ्रीकी महिला ओपन में छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह 36 होल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं। दीक्षा ने पहले दौर में मुश्किल हालात में 76 का कार्ड खेला था लेकिन छह अंडर से उनका कुल स्कोर दो अंडर हो गया है। वह शीर्ष पर चल रही नौ बार की लेडीज यूरोपीय टूर विजेता ली एने पेस से दो शाट पीछे हैं जिन्होंने चार अंडर पार 68 का कार्ड खेला। वह यहां 2014, 2015 और 2017 में खिताब जीत चुकी हैं।
This post has already been read 7583 times!