जाग्रेब/नई दिल्ली । आप भारतीयों ने इस यूरोपीय देश क्रोशिया में भारतीय संस्कृति, नृत्य, योग विद्या, आयुर्वेद, भारतीय खान-पान को प्रसिद्ध किया है। आप लोगों की वजह से ही यहां के लोग और क्रोशिया आने वाले दुनियाभर के पर्यटक भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं। आप लोगों के क्रोशिया में चलाए जा रहे भारतीय नृत्य स्कूल, योग सेंटर, आयुर्वेद चिकित्सालय और भारतीय रेस्त्रां दुनिया को भारतीयता से परिचित करा रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी तीन देशों की यात्रा पर क्रोशिया पहुंचने पर यह बात कही। राष्ट्रपति क्रोशिया, बोलिविया और चिली की यात्रा पर हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में क्रोशिया पहुंचे रामनाथ कोविंद ने वहां रह रहे भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने क्रोशिया के प्रधानमंत्री एंड्रेज प्लेंकोविक से भेंट की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कई मुद्दों पर बात की। राष्ट्रपति कोविंद क्रोशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर किटरोविक से भी मिले। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात के दौरान भारत-क्रोशिया के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। राष्ट्रपति कोविंद की इसी यात्रा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती के अवसर पर क्रोशिया में गांधीजी की प्रतिमा स्थापित की गई।
This post has already been read 8849 times!