इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित, रानी को मिली कमान

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान रानी को सौंपी गई है, जबकि गोलकीपर सविता उपकप्तान होंगी। भारतीय टीम 27 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक इंग्लैंड दौरे पर रहेगी और इस दौरान कुल पांच मैच खेलेगी। टीम में अनुभवी गोलकीपर सविता और रजनी इतिमारपू ने टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है, जबकि डिफेंडर्स दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, रीना खोखर और सलीमा टेटे भी टीम में स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं। चोट के कारण काफी लंबे समय तक बाहर रही अनुभवी मिडफील्डर नमिता टोप्पो की टीम में वापसी हुई है। टीम चयन पर मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने ने कहा कि हमारी टीम संतुलित है। एशियाई खेल 2018 के बाद पहली बार टीम में नमिता टोप्पो का वापस आना अच्छा है। इंग्लैंड रवाना होने से पहले हमारे पास अभी भी दस दिन का समय है और मुझे यकीन है कि ये मैच नवंबर 2019 में अमेरिका के खिलाफ होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए हमारी टीम की तैयारियों में महत्वपूर्ण साबित होगें।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर : सविता (उप-कप्तान), रजनी इतिमारपू।

डिफेंडर्स : दीप ग्रेस इक्का,गुरजीत कौर, रीना खोखर,सलीमा टेटे,।

मिडफील्डर्स :  सुशीला चानू पुखरमबम,निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो।

फॉरवर्ड्स : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसिआमी, नवजोत कौर, शर्मिला देवी।

This post has already been read 7866 times!

Sharing this

Related posts