पीवी सिंधु को बैडमिंटन अकादमी के लिये राज्य सरकार देगी पांच एकड़ जमीन

  • मुख्यमंत्री जगन मोहन से बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने की मुलाकात
  • विश्व चैम्पियनशिप जीतने के बाद पहली बार पहुंचने पर सिंंधुु का भव्य स्वागत

अमरावती (आंध्र प्रदेश)। बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने पीवी सिंधु को कर बधाई दी तथा भविष्य में उनकी लगातार जीत की कामना भी की। मुख्यमंत्री ने सिंधु को विशाखापटनम में बैडमिंटन अकादमी खोलने के लिये पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। पीवी सिंधु ने शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे आंध्र प्रदेश के सचिवालय में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की।इस मुलाकात के दौरान सिंधु के साथ उनके माता-पिता, खेल मंत्री अवंती श्रीनिवास व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सिंधु ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने सीएम जगन मोहन रेड्डी से औपचारिक मुलाकात की और मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन विश्व चैंपियन बनने पर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने और विशाखापटनम में बैडमिंटन अकादमी के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने पद्मभूषण पुरस्कार के लिए अपने नाम की सिफारिश करने को लेकर भी हर्ष व्यक्त किया। इस से पहले विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्य के खेल मंत्री अवंती श्रीनिवास ने सिंंधु का स्वागत किया। विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने के बाद वह पहली बार विजयवाड़ा पहुंची हैंं। इस मौके पर हवाई अड्डे पर शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। हवाई अड्डे पर मीडिया से वार्ता करते हुये सिंधु ने कहा कि विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप हासिल करने पर मैं गर्व महसूस कर रही हूं। चैम्पियन बनने के लिये उनके चार बार प्रयास असफल हुये थे। पांचवेंं प्रयास में सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि आज विजयवाड़ा स्थित तुम्मला कलाक्षेत्रव में आंध्र प्रदेश राज्य खेल प्राधिकरण पीवी सिंधु को सम्मानित करेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य शामिल होंगे।

This post has already been read 6747 times!

Sharing this

Related posts