नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ इस्लामाबाद में 14 और 15 सितम्बर को खेले जाने वाले डेविस कप के लिए सोमवार को भारतीय टेनिस टीम की घोषणा कर दी गई है।
भारतीय टीम में प्रजनेश गुणेश्वरन,रामकुमार रामनाथन,साकेत मायनेनी,रोहन बोपन्ना,दिविज शरण और शशि कुमार मुकुंद (आरक्षित) शामिल हैं। महेश भूपति को टीम का कप्तान बनाया गया है,जबकि जीशान अली टीम के कोच हैं। वहीं, सुंदर अय्यर को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और भारत 13 साल बाद डेविस कप मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दोनों देशों के बीच पिछला मुकाबला 2006 में मुंबई में खेला गया था, जिसे भारत ने 3-2 से जीता था। भारत की कोई टेनिस टीम 55 साल बाद पाकिस्तान की यात्रा करेगी। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर मार्च 1964 में लाहौर में डेविस कप मुकाबला खेला था। इस मुकाबले को भारत ने 4-0 से जीता था।
This post has already been read 10040 times!