अब पाकिस्तान में नहीं चलेंगी भारतीय फिल्में


दिल्ली : भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान की अनदेखी कर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाते हुए उसे पूरी तरह भारतीय बनाने के फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान अब ऐसा व्यवहार कर रहा है, जैसे खिसियाकर बिल्ली खम्भा नोंचती है।

गत दिवस पाकिस्तान ने भारत से राजनायिक व्यवसायिक सम्बंध खत्म करने के बाद आज एक और आत्मघााती कदम उठाया है। खबर है कि आज पाकिस्तान सरकार ने देश में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

खबर है कि, पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जईओ से बात करते हुए पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि पाकिस्तान के सिनेमा घरों में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी।

मालूम हो कि, ऐसा करने से एक तरफ जहां पाकिस्तानी अवाम मनोरंजन से महफूज हो जावेगा वहीं दूसरी तरफ वहां का सिने उद्योग भी चरमरा जावेगा।

This post has already been read 7594 times!

Sharing this

Related posts