, भारत ने जीता आखिरी वनडे, सीरीज पर 4-1 से कब्‍जा, पांड्या ने लगाये छक्‍के पर छक्‍के

वेलिंगटन : रविवार को पांचवे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 35 रनों से हरा कर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले भारत की शुरुआत काफी खराब रही.18 रन के स्‍कोर पर टीम के 4 सलामी बल्‍लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. जिससे भारत मुसीबत में नजर आ रही थी, मगर अंबाती रायडू और विजय शंकर ने पारी को संभाला और टीम को एक साझेदारी कर टीम को मुसीबत से उबारा ही था कि एक गलत कॉल की वज‍ह से विजय शंकर 45 रन के स्‍कोर पर रनआउट हो गये और पवेलियन लौट गये.

This post has already been read 10104 times!

Sharing this

Related posts