भारत का अमेरिका के साथ कोई व्यापार विवाद नहीं : गोयल

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार मोर्चे पर भारत का अमेरिका के साथ किसी तरह का विवाद नहीं है और द्विपक्षीय व्यापार की भारी संभावनाएं हैं। गोयल ने इंडिया एनर्जी फोरम को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा अमेरिका के साथ कोई विवाद नहीं है। अमेरिका के साथ कुछ मतभेद हैं, जो किसी भी द्विपक्षीय संबंध में होते हैं।” इन मतभेदों पर उन्होंने कहा कि किसी भी संबंध में थोड़ी अनिश्चितता स्वस्थ एवं बेहतर द्विपक्षीय संबंधों के लिए अच्छी है। उनका मानना है कि अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत में निवेश की काफी संभावना है। गोयल ने व्यापार उपचार महानिदेशालय द्वारा आयात पर डंपिग-रोधी शुल्क लगाने पर कहा कि यह एक अर्ध-न्यायिक निकाय है और इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। आर्थिक सुस्ती के बारे में वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आर्थिक नीतियों जैसे बुनियादी समायोजन के साथ अच्छा कर सकती है। उन्होंने जोर दिया कि पिछली दो तिमाही को छोड़कर अर्थव्यवस्था ने पांच साल अच्छा प्रदर्शन किया है। देश की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिरकर पांच प्रतिशत पर आ गई है।

This post has already been read 6698 times!

Sharing this

Related posts