मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता से संबंधित की गयी विस्तृत चर्चा

पलामू : विधानसभा आम चुनाव-2019 के तैयारियों की समीक्षा हेतु  समाहरणालय भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एएसपी अभियान अरूण कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

संयुक्त बैठक में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित बुनियादी सुविधाएं एवं मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने, मतदानकर्मी और मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। चुनाव कार्य को लेकर बनाये गये कलस्टरों में बिजली, पेयजल, मोबाइल चार्जर की व्यवस्था, पुरूष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि कलस्टर पर मोबाइल चार्जर की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने से मतदान कार्य में लगाये गये पदाधिकारी व मतदानकर्मियों को मोबाइल चार्ज करने में सहुलियत होगी। मतदानकर्मियों का मोबाइल चार्ज रहने से उन्हें ट्रैक करना आसान होगा।

साथ ही उनकी सुविधा/असुविधाओं के बारे में भी जाना जा सकेगा। समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों से संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में पूछा गया और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। सभी को कलस्टर और मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। वहीं चुनाव के मद्देनजर नशीला पदार्थ/अवैध शराब की बिक्री पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण प्रतिबंध लगाने, सभी कलस्टरों पर बिजली व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। 

This post has already been read 6627 times!

Sharing this

Related posts