INDIA गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है : प्रधानमंत्री

बीना/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों का आईएनडीआईए गठबंधन देश और समाज को विभाजित करने में जुटा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी घमंडिया गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के बीना में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और शुरू की जा रही अन्य विकास पहल से मध्य प्रदेश की प्रगति को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश में महिलाओं को 75 लाख नए गैस कनेक्शन देगी। प्रधानमंत्री ने भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय देश की 140 करोड़ जनता की सामूहिक शक्ति को दिया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों और देश का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा, “भारत ने गुलामी को मानसिकता को पीछे छोड़कर अब स्वतंत्र होने के स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ना शुरू किया है। कोई भी देश, जब ऐसा ठान लेता है, तो उसका कायाकल्प होना शुरू हो जाता है। इसकी एक तस्वीर अभी आपने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी देखी है। जो आपकी भावना है, वो आज पूरे देश की भावना है। इस जी20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है। ये आप सबका सामर्थ्य है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है। ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है। विपक्षी आईएनडीआईए पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक आईएनडीआईए बनाया है, जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। इसके बावजूद इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, इसकी नीति और रणनीति बना दी है। इन्होंने अपने एक छिपा हुआ उद्देश्य भी तय कर लिया है। इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति है, भारत की संस्कृति पर हमला करने की। इस आईएनडीआईए का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।  प्रधानमंत्री ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है। आईएनडीआईए वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारी एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लंबे समय तक शासन करने वालों ने भ्रष्टाचार और अपराध के अलावा और कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पर लोगों को भरोसा ही नहीं था, इसलिए कोई निवेशक नहीं आता था। हमने राज्य में कानून व्यवस्था स्थापित कर मध्य प्रदेश की जनता को भय से मुक्त कराया। इससे आज बड़े-बड़े निवेशक यहां फैक्टरी लगाना चाहते हैं।

This post has already been read 5441 times!

Sharing this

Related posts