फिल्म अभिनेत्री काजल आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके पति गौतम किचलू ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। गौतम किचलू ने इंस्टाग्राम पर काजल अग्रवाल की 30 तस्वीरों का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा-‘ 30 तस्वीरें…जो तीन लाख खूबसूरत यादों को जोड़ती है।’
https://www.instagram.com/reel/CQSdOeWA1Wf/?utm_source=ig_web_copy_link

इसे भी देखे …..
इस महामारी में कौन सा योग है कारगर || International Yoga Day 2021 || Special Story
Filmi Funda || Watch Videos || देखे फ़िल्मी जगत की चटपटी खबरें…
19 जून, 1985 को मुंबई में जन्मीं काजल अग्रवाल अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा की बदौलत दुनियाभर में आज अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। साल 2004 में हिंदी फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ से अभिनय जगत में कदम रखा था, लेकिन बॉलीवुड में कोई खास पहचान न मिलने के कारण उन्होंने साउथ फिल्मों का रुख किया और साउथ की कई फिल्मों में लीड रोल में नजर आईंं। उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। काजल साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में चंदामामा, आर्या 2, मिस्टर परफेक्ट, बिजनेसमैन, नायक, पायुम पूलि, सरदार गब्बर सिंह, दो लफ्जों की कहानी आदि शामिल हैं। काजल साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की फिल्म ‘सिंघम’ ‘स्पेशल 26’ और ‘मुंबई सागा’ में नजर आ चुकी हैं। काजल की निजी जिंदगी की बात करें, तो उन्होंने 30 अक्टूबर,2020 को बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी की है और एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। काजल अग्रवाल ऐसी पहली साउथ एक्ट्रेस हैं, जिनका स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में बनाया गया है। काजल अग्रवाल जल्द ही तेलुगु फिल्म आचार्या और तमिल फिल्म इंडियन 2 में अभिनय करती नजर आयेंगी।
This post has already been read 8279 times!