बैंक के कलेक्शन कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली

रामगढ़। रामगढ़ और रांची के बॉर्डर पर स्थित पतरातू थाना क्षेत्र के पालू गांव के समीप जंगल में अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक बैंक कर्मी को निशाना बनाया। बैंक कर्मी को गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले तारा पदो हांसदा  रामगढ़ में बंधन बैंक में रुपये संकलनकर्ता के रूप में कार्यरत है।

बुधवार को हांसदा पालू और चपरा गांव में पैसे का कलेक्शन करने के बाद लौट रहे थे। तभी पालू गांव के जंगल में सूूनसान स्थान पर पूर्व से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और रुपये लूटने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि हांसदा को एक गोली पैर और दूसरी गोली उनकी छाती में लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तारा पदो को रिम्स भेजवाया। 
पुलिस के अनुसार तारा पदो ने बताया कि चार नकाबपोश अपराधियों ने उनसे कलेक्शन कर पैसा लूटने की कोशिश की। हालांकि बैंक कर्मी ने पुलिस को यह बताया कि अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

This post has already been read 6858 times!

Sharing this

Related posts