राफेल होता तो भारतीय सरहद से ही ध्वस्त होते आतंकी ठिकाने : राजनाथ सिंह

कालका (पंचकूला)। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मसौदों पर चिंता जताई है। सेना के पराक्रम और शौर्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने राफेल के मामले में विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया। राफेल के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए रक्षा मंत्री ने राफेल की ताकत का अहसास कराते हुए स्पष्ट किया कि यदि भारतीय सेना के पास राफेल होता तो उसे बालाकोट की धरती पर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि भारतीय सरहद से ही आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया जा सकता था। रक्षामंत्री ने भरोसा जताया कि जल्द ही राफेल भारत को मिल जाएगा।  
केंद्रीय रक्षामंत्री रविवार को हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की जन आशीर्वाद रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने 45 मिनट के भाषण में रक्षामंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ थपथपाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक फैसलों की सराहना की। रक्षामंत्री ने कालका की धरती से हरियाणा को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि ऐसा कोई गांव नहीं है, जिससें से कोई न कोई युवा भारतीय सेना में न हो। ऐसे वीरों को जन्म देने वाली माताओं को रक्षामंत्री ने शीश नवाकर नमन किया। राजनाथ सिंह ने बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री के फैसले को सराहा। उन्होंने कहा, शुरुआत में जो पाकिस्तान बालाकोट की घटना को झूठला रहा था, उसके प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीओके में यह स्वीकारा कि भारत बालाकोट से भी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में है। 
रक्षामंत्री ने मनोहर लाल को हीरा बताते हुए उनके पांच साल के कार्यकाल को सराहा। उन्होंने पूर्व सरकारों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने जनभावना के अनुरूप प्रदेश में कार्य किया है। इज आफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा 14वें से 4 स्थान पर पहुंचा। हरियाणा सरकार इज आफ लिविंग सिस्टम में सुधार करने की दिशा में कार्य कर रही है। 

This post has already been read 8440 times!

Sharing this

Related posts