मेरे पास 5 अलग तरह की लेग स्पिन है : राशिद खान

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के आठवें मैच में शुक्रवार को छक्के के साथ राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट से जीत दिलाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान का कहना है कि उनके पास पांच अलग तरह की लेग स्पिन है। राशिद ने कहा, “मैंने पांच अलग तरह की लेग स्पिन का मिश्रण करने की कोशिश की। मैं समझ गया था कि यह वो विकेट नहीं जहां ज्यादा टर्न मिले।” राशिद ने जोफ्रा आर्चर के ओवर में दो गेंद पर 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने गेंदबाजी में चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। राशिद ने मैच के बाद कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी पर भी काम कर रहा हूं। जब टीम को मेरी बल्लेबाजी की जरूरत होती है तो मुझे अच्छा करने की जरूरत है। मेरे कोच ने मुझे नेट्स में काफी भरोसा दिलाया कि मैं कहीं भी हिट करने की क्षमता रखता हूं।” उन्होंने कहा, “मैं हर एक मैच में खेल के हर विभाग में पॉजिटिव रहने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है बटलर का विकेट लेना प्लान के मुताबिक था। मैंने उनको पहले भी जल्दी आउट किया है।”

This post has already been read 8346 times!

Sharing this

Related posts