अकेला ही खुश हूं : आदित्य रॉय कपूर

मुंबई। अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की इस समय किसी के साथ डेटिंग नहीं चल रही है, बल्कि वह अकेले हैं और खुश हैं। उन्होंने वूट के एपिसोड ‘फीट अप विद स्टार्स सीजन 2′ में दिए एक बयान में कहा कि जब मेजबान अनीता श्रॉफ अदाजानिया ने उनसे पूछा कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में ‘सिंगल’ (अकेला) बताने पर उनके साथ काम करने वाले अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने उन्हें झूठा क्यों कहा? उन्होंने कहा, “वे कहते हैं कि मैं झूठा हूं। मैं झूठा कैसे हूं? मैं खुश हूं और सिंगल हूं।” इस पर अनीता ने कहा, “मुझे लगता है, तुम दिवा धवन के साथ डेटिंग कर रहे हो, तब सिंगल कैसे हो?”

This post has already been read 11407 times!

Sharing this

Related posts