मुंबई। वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम ने कहा है कि हैदराबाद में हुए पुलिस के एनकाउंटर को किसी भी तरह से जायज नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि तत्काल न्याय मिले यह जनभावना है, इसी वजह से लोग इसे खुश हो रहे हैं। निकम ने कहा कि चंबल के डाकू भी इसी तरह का न्याय कर रहे थे लेकिन वह अपराधी थे, यह समाज को नहीं भूलना चाहिए। उज्ज्वल निकम ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि हैदराबाद एनकाउंटर गलत है और इसमें शक की गुंजाइश है। आरोपितों के हाथ में हथकड़ी रहती है लेकिन अगर इसके बाद भी अपराधी पुलिस का हथियार छीनकर भागना शुरू कर दे तो भी गोली चलाने को जायज नहीं कहा जा सकता। निकम ने कहा कि सभी को आत्मसुरक्षा का अधिकार है। किसी की जान जा रही हो तो उस स्थिति में वह सामने वाले की जान ले सकता है। इस मामले में इस तरह का अभी तक कुछ भी नहीं दिख रहा है। निकम ने कहा कि आरोपित को पकड़कर उसे सजा दिलाना पुलिस का काम है। न्याय व्यवस्था में हो रही देरी की वजह से लोग तत्काल न्याय की भावना व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि हैदराबाद एनकाउंटर का जोरदार समर्थन भी महाराष्ट्र की जनता कर रही है। मुंबई, पुणे, नासिक आदि शहरों में हर वर्ग के साथ महिलाएं जश्न मना रही हैं।
This post has already been read 8975 times!