पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद

रांची। रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के कैम्पस की झाड़ी से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की शिनाख्त अलबिनुस डुंगडुंग (28) के रूप में की गयी है। वह सिमडेगा का रहने वाला है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार पेड़ में तार के फंदे से झूलता हुआ शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चुटिया थाना पहुंची। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।

This post has already been read 6604 times!

Sharing this

Related posts