हुसैनाबाद : पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देशानुसार हुसैनाबाद थाना के देवरी ओपी प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर शहर के हरिहर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों दोपहिया वाहन पकड़े। उल्लेखनीय है कि जिले सहित अनुमंडल क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना में तेजी आने से पुलिस सख्त हो गई है। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किए गए। एसडीपीओ विजय कुमार ने हिदायत दी है कि बिना हेमलेट के कोई भी बाइक चालक को सड़क पर चलने से रोके एवं चार पहिया वाहन में बेल्ट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक तेज गति से चलने वाले वाहन को रोके एवं दो पहिया वाहन पर दो से अधिक लोग वाहन की सवारी करते पकड़े जाने पर सड़क सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी। एसडीपीओ विजय कुमार ने समाज सेवी, बुद्धिजीवी वर्ग सहित तमाम लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाएं।
This post has already been read 8530 times!