मानवता शर्मसार, पिता ने पुत्री को बनाना चाहा हवस का शिकार, असफल होने पर की पिटाई

गढ़वा : पिता और पुत्री का रिश्‍ता सबसे पवित्र माना जाता है. बेटी अपने पिता की छत्रछाया में पलती बढ़ती है और आगे बढ़ती है. पिता की छत्रछाया में बेटी अपने आप को महफूज मानती है. मगर जब एक पिता ही बेटी पर बुरी नजर डाले तो फिर बेटी कहां सुरक्षित रह पायेगी. मानवता को शर्मसार करने वाला एक ऐसा ही मामला गढ़वा जिले से आया है, जहां एक पिता ने बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा. जब वह इसमें सफल नहीं हो पाया तो गुस्‍से में उसने बेटी की बेरहमी से पिटाई की.

जब मामला पंचायत तक पहुंचा तो पंचायत के सामने ही पिता ही बेटी का बहिष्‍कार करने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद पीड़ित अपने चाचा के घर रहने चली गई. पीड़िता अब थाने में पहुंचकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगा रही है. इस पूरे घटनाक्रम में हैरत की बात ये है कि इस घिनौने काम में पीड़िता की मां भी अपने पति का साथ दे रही है. वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कह रही है.

This post has already been read 8810 times!

Sharing this

Related posts