Entertainment : कहो ना प्यार है, कभी ख़ुशी कभी गम, कोई मिल गया, लक्ष्य, कृष, जोधा अकबर, जिंदगी मिलेगी ना दोबारा, सुपर 30 और वॉर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत चुके ऋतिक रोशन की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में ऋतिक अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा-”बोलो बॉलीवुड बाइसेप की जय।’
इसे भी देखें : विधानसभा में नमाज स्थल बनाए जाने का हो रहा है विरोध, विधानसभा में बीजेपी का हरी कीर्तन
ऋतिक के बाइसेप्सदेख हर कोई दंग है और फैंस के साथ -साथ सेलेब्स भी उनकी तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टिंग के साथ -साथ अपने डांस और बॉडी के लिए मशहूर ऋतिक रोशन की इस तस्वीर को देख कर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर के लिए यह बॉडी मेकओवर किया है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी
This post has already been read 28237 times!