मुंबई। बालीवुड के दिग्गज सितारे अब लगातार लोकप्रिय होते जा रहे नए माध्यम वेब सीरिज से जुड़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब एक और बालीवुड सितारे का नाम चर्चा में है। कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन भी वेब सीरिज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि इस वेब सीरिज का निर्देशन कबीर खान करेंगे, जो इन दिनों रणवीर सिंह के साथ पहली बार विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर फिल्म बनाने की योजना में बिजी हैं। कबीर खान और ऋतिक रोशन पहली बार किसी प्रोजेक्ट में पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं और सूत्रों के अनुसार, उन दोनों के बीच वेब सीरिज को लेकर सहमति बन चुकी है। ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म सुपर 30 को पूरा करने में जुटे हैं। इस फिल्म को इस साल जुलाई में रिलीज होना है। इस फिल्म के अलावा ऋतिक यशराज की फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसमें वे पहली बार टाइगर श्राफ के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है।
This post has already been read 8261 times!