हॉलीवुड अभिनेता पीटर फोंडा का निधन

हॉलीवुड फिल्म ‘इज़ी राइडर’ से दुनिया भर में मशहूर होने वाले अमेरिकी अभिनेता और निर्माता पीटर फोंडा का 79 साल की उम्र  में देहांत हो गया। लॉस एंजेलिस में अपने आवास पर उन्होंने आखिरी सास ली। 1969 में आयी फिल्म ‘इज़ी राइडर’ से पीटर अंतर्राष्ट्रीय स्टार बन गये थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में पीटर फोंडा,डेनिस हूपर और जैक निकोलस मुख्य भूमिकाओं में थे। पीटर ने 20  साल की उम्र में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था। मीडिया से बात करते हुए उनके परिवार ने इस घटना को अपने जीवन का सबसे दुखद क्षण बताया हैं। पीटर फोंडा की मौत फेफड़ो में कैंसर की वजह से हुई है। उनके परिवार ने कहा कि बहुत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा हैं की पीटर का निधन हो गया। उनके निधन कि खबर से उनके फैन्स सदमे में हैं। पीटर को टेलीविजन और फिल्मो में अभिनय के लिए  हमेशा याद किया जायेगा। 

This post has already been read 8658 times!

Sharing this

Related posts