न्यू यार्क के मैनहटन में गिरा हेलीकाप्टर, चालक की मौत

न्यू यार्क न्यू यार्क के तड़क-भड़क वाले इलाक़े मैनहटन में सेवेंथ एवेन्यू की बहुमंज़िली इमारत की छत पर सोमवार की दोपहर क़रीब दो बजे एक दो इंजिन वाला अगस्ता ए-109 ई हेलीकाप्टर गिरने से हड़कंप मच गया। चालक मेक कार्मक की मौत हो गई। दरअसल, हेलीकाप्टर में आग लगने से चालक को इमारत की छत पर इमेर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। इमारत में कंपन होने लगा और लोग नाइन इलेवन की घटना को याद कर सिहर उठे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह एक बड़ी घटना है और अफ़सोस जनक भी है। इस घटना के तुरंत बाद इमारत के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

This post has already been read 6839 times!

Sharing this

Related posts