नई दिल्ली : उत्तरी जिले के प्रताप नगर इलाके स्थित एक फैक्टरी में शनिवार तड़के आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस समेत दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। पुलिस ने फैक्टरी से एक शव बरामद किया है, जिससे पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। वहीं खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम चल रहा है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार तड़के दमकल विभाग को सूचना मिली कि प्रताप नगर इलाके स्थित एक फैक्टरी में आग लग गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दमकल की एक-एक कर करीब 18 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। निदेशक के अनुसार, सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई है। इनमें दमकल विभाग का एक व्यक्ति में शामिल है। वहीं पुलिस के अनुसार, आग गुलाबी बाग इलाके में कॉस्मेटिक की फैक्टरी में लगी है। पुलिस को घटना स्थल से जली हुई हालत में एक शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
This post has already been read 3811 times!