चंडीगढ़,। हरियाणा की 14वीं विधानसभा के लिए प्रदेश की 90 सीटों पर 51 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा भिवानी में 61.47 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि सबसे पिछड़े क्षेत्र मेवात में 57.55 फीसदी लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं।
पलवल में 57.24 फीसदी, फतेहाबाद में 56.67 फीसदी, कुरुक्षेत्र में 56.34 फीसदी, सिरसा में 56.02 फीसदी, जींद में 55.63 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान एनसीआर क्षेत्र गुरुग्राम में 38.59 फीसदी तो फरीदाबाद में 41.38 फीसदी मतदान हुआ। चार बजे के मतदान में तेजी आई है। दोपहर में अपेक्षाकृत मतदान केंद्रों पर भीड़ कम रही, लेकिन चार बजे के बाद एकाएक मतदान में तेजी आई।
This post has already been read 6137 times!