जामताड़ा। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन संथाल परगना प्रमंडल के आश्रम बालिका विद्यालय, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय दुलाडीह एवं जामताड़ा के कल्याण गुरुकुल एवं नाला प्रखंड के कुंजबोना में कल्याण विभाग के अस्पताल का निरीक्षण किया।निरीक्ष्रण के दौरान राज्यपाल ने उत्कृष्टता हासिल करने के लिये कुछ छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर राज्यपाल मुर्मू ने बच्चों को समय का सदुपयोग करने का मंत्र देते हुये कहा कि आप जिस समाज से आते हैं, वह अभी भी सामाजिक व आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़ा है।
ऐसे में आपका दायित्व है कि आप समाज के पिछड़ेपन को दूर करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का द्वार है। सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैंं। इसका लाभ सभी जरूरतमंदों को मिलना चाहिये। राज्यपाल ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम बालिका विद्यालय जामताड़ा के भ्रमण के दौरान विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्राओं से मुलाकात की साथ ही पुस्तकालय प्रयोगशाला में मौजूद उपकरणों, व्यायामशाला, छात्रावास और भोजनालय का निरीक्षण किया। यहां राज्यपाल ने कहा कि सुखद है कि जामताड़ा के लोग राजधानी से दूर रहने के बावजूद अत्यंत जागरूक हैं।
राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के तहत नगर भवन दुलाडीह में लाभुकों के मध्य परिसंपत्ति का वितरण भी किया। यहां राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना संचालित है। कृषि के क्षेत्र में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व बिरसा आवास योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधवा महिलाओं को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना चलायी है। उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल स्तर की कमी को देखते हुए जल शक्ति अभियान आरंभ कर जिले के विभिन्न क्षेत्र में टीसीबी निर्माण किया जा रहा है। यहां का बोरा बांध बनाओ अभियान प्रशंसनीय है।
किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण दिए जाने का प्रावधान है। आदिम जनजाति परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिये सरकार की ओर से डाकिया योजना संचालित है। राज्यपाल ने इस अवसर पर ओलाचिकी भाषा के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों के मध्य गैस का वितरण, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना व आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियो के मध्य गोल्डन कार्ड के वितरण किया। इसके अलावा झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत सखी मंडल को राशि प्रदान की गई। इस मौके पर उपायुक्त डाॅॅ. जटाशंकर चौधरी, एसपी अंशुमन कुमार, डीडीसी नागेेन्द्र कुमार सिन्हा, विधायक डॉ. इरफान अंसारी जिप अध्यक्ष दीपिका वेसरा समेत अन्य जिला स्तर के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
This post has already been read 12230 times!